
जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़,
दिलेसर चौहान,, संवाददाता छत्तीसगढ़
अलग-अलग स्थानों में मिली लाश ,की हुई पहचान ।
आरोपी गिरफ्तार।
, सारंगढ़ बहुचर्चित दोहरे हत्याकांड को सारंगढ़ पुलिस में मामला का पर्दाफाश कर दिया है।
दरअसल दिनांक 11 मार्च 2023 को ग्राम देवसर के जंगल में एक औरत की अधजले ए लाश मिली, एवं उसी दिनांक 11 मार्च 2023 को एक बच्ची की लाश ताल नाला टाइमर लगा में प्राप्त होने पर पूरे जिले में सनसनी फैल गई थी ।
जिस पर पुलिस द्वारा मर्ग क्रमांक 53,23। ५४/२३ धारा 174जा,फौ, मर्ग कायम कर छानबीन तलाश शुरू किया जांच के दौरान सव की पहचान कार्यवाही एवं आरोपी पतासाजी हेतु तत्काल पुलिस अधीक्षक सारंगढ़, बिलाईगढ़ के द्वारा उप पुलिस अधीक्षक मनीष कुवर। अनुविभागीय अधिकारी, रोहिल साहू के नेतृत्व में दो अलग-अलग टीम गठित कर, डबल मर्डर अंधे कत्ल को सुलझाने में सफलता पाई।
अज्ञात महिला का पीएम रिपोर्ट प्राप्त होने पर अपराध क्रमांक 212 23 धारा 302 201 भारतीय दंड विधान कायम कर विवेचना में लिया गया
तथा गठित टीमों के द्वारा जांच में पाया गया कि दोनों कत्ल आपस में जुड़े हुए प्रतीत होने से, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग, के मार्गदर्शन में इनके द्वारा संयुक्त रूप से जिला एवं दूसरे जिला में गुम हुए इंसानों मिलान, की पतासाजी इश्तिहार चश्मा लगाया गया।
एवं शहरों में लगाए गए 120 सीसी फुटेज खंडालकर साइबर सेल की मदद से आरोपी को ढूंढा जा रहा था।
गांव में बच्ची की फोटो को देखकर पहचान लिया गया।
मृत बच्ची के आरोपी के पिता से पूछताछ करने पर बताया कि बच्ची के मां के साथ 5, साल से प्रेम प्रसंग था ,मृत महिला दूसरे समाज के होने से आरोपी रायगढ़ किराया घर में रखा हुआ था ।
मृत महिला ,
आरोपी को शादी करने के लिए बोल रही थी।
आरोपी द्वारा दलित महिला एवं बच्ची से पीछा छुड़ाने के उद्देश्य से एक सोची-समझी प्लान के तहत अपने साथ दो लोगों को और शामिल कर हत्या को अंजाम दिया।
बच्ची को जंगल से लाकर हवाई पट्टी के पास महिला की हत्या कर दिया।
एवं साक्ष्य छुपाने की नियत से देवसर के जंगल में पेट्रोल छिड़ककर जला दिया ।
एवं बच्चे को बोरे में भर ताल नाला में फेंक दिया।
इस मामले में तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।