
डबरा से मंसूर खान की रिपोर्ट
डबरा/ शासकीय उचित मूल्य की दुकान से दो माह का राशन न मिलने से परेशान हितग्राही बुधवार को एसडीएम कार्यालय पहुंचा और एसडीएम प्रखर सिंह को आवेदन देकर शिकायत की। आवेदक का कहना था कि उसे तत्काल राशन दिलाया जाए। डबरा तहसील के अंर्तगत आने वाले किटोरा गांव के बेताल जाटव ने आरोप लगाया है


उसे पिछले 2 माह से राशन नही मिला। जबकि पीडीएस दुकान का सेल्समैन धर्मेंद्र जाट हर माह हमारे घर आकर फिंगर लगवा लेता है। और जब हम राशन लेने जाते है तो उसका कहना होता है की अभी राशन नही आया है। बेताल जाटव ने बताया की सेल्समैन द्वारा हमे डराया व धमकाया जाता है की अगर आप फिंगर नही लगाओगे तो आपका राशन कार्ड बंद हो जाए,

इसलिए आप पहले फिंगर लगाओगे तभी ऊपर से राशन आयेगा। जब ये मामला लाइव खबर इंडिया के सामने आया, तो इस संबंध में हमारी टीम के युवा पत्रकार ने फोन पर खाद्य आपूर्ति अधिकारी संदीप पांडे से बात की, तो उनके द्वारा बताया गया

, इस संबंध में हमे कोई जानकारी नहीं है।ये मामला आपके द्वारा हमारे संज्ञान में आया है हम जांच करवा लेते हैं। कि आवेदक को राशन क्यों नहीं मिल रहा है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके हिसाब से आगे कार्यवाही की जाएगी। सुनिए खाद्य आपूर्ति अधिकारी संदीप पांडे ने क्या कुछ कहा।