
भोपाल –बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने दिल्ली में हुई राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में राजनीतिक सामाजिक और आर्थिक प्रस्ताव पारित किए गए शर्मा का कहना है कि गुजरात में मिली ऐतिहासिक जीत विपक्ष की नकारात्मक राजनीति की करारी हार है…

16 और 17 जनवरी को दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक से लौटे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने तमाम मुद्दों पर चर्चा की बीडी शर्मा का कहना है कि बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने तमाम मुद्दों पर चर्चा की है उनका कहना है कि विधानसभा और उपचुनाव में मिली जीत नरेंद्र मोदी जी की गरीब कल्याण नीतियों और इनोवेटिव विजन का नतीजा है पीसीसी चीफ कमलनाथ के बयान पर पलटवार करते हुए वीडियो शर्मा ने कहा कि बीजेपी अपने कामों के दम पर और नीतियों के चलते चुनाव जीती है ढकोसला वाली कोई बात नहीं है उन्हें अपनी पार्टी और नेताओं का मंथन करना चाहिए
यह कहा वीडी शर्मा ने …….
गुजरात विधानसभा चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत पर शर्मा ने कहा कि देशभर के भाजपा कार्यकर्ताओं में इससे नया जोश नई ऊर्जा और प्रेरणा का संचार हुआ है यह देश के राजनीतिक चित्र को परिवर्तित करने वाली जीत है जिस तरीके से गुजरात में इतिहास रचा उसी तरीके से इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी लगभग सभी राज्यों में अपनी सरकार बनाई