
नसीम खान संपादक
सांची,,, नगर के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कैरियर मेला आयोजित किया गया इस मेले का आयोजन लक्ष्य प्रोजेक्ट मप्र के अंतर्गत किया गया इस मेले में एसबीआई बैंक प्रबंधक अमित जैन सहा उपनिरीक्षक रमेश शाक्य सहा उपनिरीक्षक मनोज सैन आर डा सुरभि अग्रवाल ने स्कूली बच्चों को कैरियर से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराई एवं उनका मार्गदर्शन किया गया इस अवसर पर बैंक प्रबंधक श्री जैन ने कहा कि किसी भी विषय को चुनते समय दृढ़ निश्चय का होना आवश्यक होता है डॉ अग्रवाल ने कहा कि मेडिकल क्षेत्र में जाने के लिए नवी दसवीं से ही तैयारी शुरू कर देना चाहिए ।
इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य संजय अग्रवाल ने कैरियर आयामों पर विस्तार से प्रकाश डाला केरियर काउंसलर संजीव सोलंकी तथा श्रीमती ऊषा सराठे ने कैरियर काउंसिलिंग एवं परामर्श जानकारी से अवगत कराया। इस अवसर पर एनपी सूर्यवंशी गौरीशंकर अहिरवार ने बच्चों का मार्ग दर्शन किया।
