
शहडोल जयसिंहनगर
रिपोर्टर दीपक कुमार गर्ग
उत्तर वन मंडल शहडोल अंतर्गत परिक्षेत्र जयसिंहनगर के ग्राम कतिरा के जंगल में शासकीय मॉडल स्कूल एवम शासकीय आवासीय विद्यालय जयसिंहनगर के बच्चों के लिए वन एवम पर्यावरण के प्रति जागरूकता हेतु अनुभूति कार्यक्रम आयोजित किया गया। बच्चों को जंगल में ट्रैकिंग कराकर विभिन्न प्रकार के पेड़-पौधे, कीट पतंगे, तितलियां, पक्षियों के बारे में विविध जानकारी प्रदान कर प्रकृति में इनके महत्व के बारे में बताया गया। दोपहर भोजन के बाद स्कूली बच्चों ने उत्साह से गीत गाए, क्विज प्रतियोगिता में भाग लिया एवम आज की आउटडोर क्लास के बारे में अपने अनुभव साझा किए।

उक्त कार्यक्रम में अतिथि के रूप में अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट जयसिंहनगर पी. एस. कैमथिया, न्यायिक मजिस्ट्रेट जय पाटीदार एवम राम अचल पाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष रामनारायण पांडे उपस्थित रहे। कार्यक्रम के सफल आयोजन में उपवनमंडलाधिकारी मुकुल सिंह ठाकुर, परिक्षेत्र अधिकारी दिनेश पटेल एवम रविंद्र तिवारी, संजय पयासी समेत अन्य वन अमले की भूमिका रही।