
राजधानी सहित प्रदेश में नाबालिक बच्चों के साथ हो रहा है दुष्कर्म के मामले को लेकर कांग्रेस ने प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है,महिला कांग्रेस ने रोशनपुरा चौराहे पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर गृहमंत्री का इस्तीफा मांगा।।महिला कांग्रेसी प्रदेश अध्यक्ष विवाह पटेल ने कहा कि राजधानी भोपाल में पिछले 1 माह के अंदर 7 नाबालिग बच्चियों के साथ दुष्कर्म की घटनाएं सामने आई हैं बावजूद इसके प्रदेश सरकार द्वारा कोई सख्त कदम नहीं उठाया जा रहा है जो दुर्भाग्यपूर्ण है उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने आप को बच्चों के मामा कहते हैं लेकिन मामा के राज में ही बच्चों के साथ लगातार दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ रही है जो चिंताजनक है। महिला कांग्रेस के प्रदेश सरकार से मांग करते हुए कहा कि जिस क्षेत्र में बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ है वहां एक चौकी स्थापित करना चाहिए ताकि महिलाएं बेटी वहां सुरक्षित रह सकें।।