
विदिशा आज सुबह लटेरी तहसील के सुनखेर से करीब 35-40 मजदूर ट्रैक्टर ट्रॉली के जरिए आनंदपुर खेत में प्याज लगाने के लिए मजदूरी करने जा रहे थे…
उसी दौरान आनंदपुर मार्ग पर कॉलेज के नजदीक अचानक अज्ञात कारणों के चलते ट्राली पलट गई जबकि ट्रैक्टर सीधा रहा….. ट्राली पलटने से उसमें सवार सभी 35 से 40 मजदूर जिसमें महिलाएं भी शामिल थी घायल हो गए और में पांच गंभीर महिला मजदूरों को रेफर कर जिला अस्पताल भेजा गया.
.. जहां ट्रामा सेंटर में उनका इलाज किया जा रहा है… साथ में मौजूद महिला मजदूर ने बताया कि ट्राली पलटने से हादसा हुआ है मामूली घायलों को सद्गुरु सेवा ट्रस्ट में भर्ती कराया गया जबकि 5 महिलाओं को विदिशा रेफर किया गया