
- जिला अस्पताल में हुआ जमकर हंगामा
- परिजनों के डॉक्टर के खिलाफ कार्यवाही की मांग
- नर्स की फांसी लगाने का मामला गरमाया
- जिला अस्पताल में पहुंची सिविल लाइन पुलिस
- पुलिस की समझाइश के बाद परिजन हुए शांत
जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने किया हंगामा।नर्स द्वारा फांसी लगाई जाने के मामले में दोषी डॉक्टर को गिरफ्तार करने की मांग की।
विदिशा जिला अस्पताल में पीएम के दौरान परिजनों ने किया हंगामा।नर्स द्वारा फांसी लगाई जाने के मामले में दोषी डॉक्टर को गिरफ्तार करने की मांग की।पुलिस ने कहा मर्ग कायम कर जांच में लेंगे और परिजनों के बयान और सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई करेंगे।
सिविल लाइन थाना क्षेत्र के हाजिबअलि तालाब में रहने वाली एक नर्स निशा सोनी ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।
आज जिला अस्पताल में पीएम के दौरान परिजनों ने हंगामा करते हुए इस घटना के पीछे सीएचओ डॉक्टर सुरेंद्र किरार को जिम्मेदार ठहराते हुए उनके गिरफ्तारी की मांग की परिजनों ने तो यहां तक कह डाला कि जब तक डॉक्टर की गिरफ्तारी नहीं की जाती वह शव को लेकर नहीं जाएंगे
हालांकि बाद में टीआई योगेंद्र सिंह की समझाइश और जांच में सभी बयानों सबूतों को शामिल करने और दोषी पाए जाने पर कार्यवाही करने के आश्वासन के बाद परिजन शव को ले जाकर अंतिम संस्कार करने को तैयार हुए।
मृतका की बेटी ने आरोप लगाए कि डॉ सुरेंद्र किरार अक्सर उन्हें प्रताड़ित करते थे उनके खिलाफ शिकायत भी की गई थी 1 महीने पहले बड़ी मात्रा में नींद की गोलियां भी निशा सोनी ने खाई थी उसके बाद भी लगातार डॉक्टर द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा था उसी के चलते निशा ने यह कदम उठाया।