
रिपोर्टर दीपक कुमार गर्ग
शहडोल। जिला मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर स्तिथ करुआताल गांव में पंच कुंडीय शतचंडी महायज्ञ का भव्य आयोजन किया जा रहा है। जहां समस्त ग्रामीणों के विशेष सहयोग से यह धार्मिक अनुष्ठान चल रहा है। उक्त महायज्ञ की शुरुआत 23 फरवरी को विशाल कलश यात्रा के साथ किया गया। जिसका समापन 6 मार्च को भंडारे के साथ होगा।
आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि इस धार्मिक अनुष्ठान में सुबह हवन, यज्ञ और मूल पाठ के साथ ही यज्ञ स्थल पर परिक्रमा की जा रही है। वही दोपहर से रामकथा, भागवत कथा के अलावा विभिन्न धार्मिक विषयो पर प्रवचन का कार्यक्रम किया जा रहा है।
इस आयोजन में पांच कथावाचक श्रोताओं और धर्मप्रेमियों को कथा का रसास्वादन करा रहे है। जिनमे मुख्य रूप से महंत बालकदास जी महाराज, देवी चंचल किशोरी जी, पंडित सत्येंद्र वशिष्ट जी एवं आचार्य बृजेश त्रिपाठी द्वारा कथावाचन किया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि इस आयोजन में सैकड़ो की संख्या में धर्मप्रेमी अपनी सहभागिता निभा रहे है। इतना ही नही क्षेत्र के दर्जनों गांव से कथा प्रेमी पंडाल में पहुंच रहे है। आयोजको ने धर्मप्रेमियों से अपील करते हुए कहा है कि जितनी तादाद में वे कथा श्रवण करने पहुंच रहे है, उतने ही संख्या में भंडारे में पहुंचे, यज्ञ का विश्राम 4 मार्च को जाएगा वही 6 मार्च को विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम की कुछ झलकियां