
नसीम खान संपादक
सांची,,, बेमौसम हुई भारी बारिश एवं ओलावृष्टि से किसानों की हजारों एकड़ भूमि में खड़ी फसल आड़ी होकर किसानों के माथो पर चिंता की लकीरें खेंच दी ।भारी ओलावृष्टि का जायजा लेने जगह जगह कलेक्टर एसपी सहित जिले के अधिकारियों ने खेतों में आड़ी फसलों का जायजा लिया । तथा किसानों को ढांढस बंधाया ।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र भर में अचानक हुई भारी बारिश एवं ओलावृष्टि ने किसानों की खड़ी फसलों को आडा कर दिया । इससे किसानों के माथो पर सिलवटें पड़ गई तथा किसानों में अपनी फसलों के बर्बाद होने की चिंता बढ़ गई । इस ओलावृष्टि से प्रभावित हुई फसलों को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर अरविंद कुमार दुबे एसपी विकास कुमार शाहवाल एसडीएम एल के खरे तहसीलदार नायब तहसीलदार सहित जिले के अधिकारियों ने क्षेत्र भर में किसानों की ओलावृष्टि से प्रभावित हुई फसलों को खेतों में पहुंच कर देखा तथा किसानों को ढांढस बंधाया । जनपद पंचायत सांची अंतर्गत अनेक गांवों में कलेक्टर एसपी पहुंचे एवं आड़ी हुई फसलों का निरीक्षण किया ग्राम ढकना चपना क्षेत्र के किसानों की आडी फसलों को कलेक्टर ने देखा तथा ओलावृष्टि से प्रभावित हुई फसलों का निरीक्षण करने का कलेक्टर ने निर्देश दिए । प्रभावित हुई फसलों में नागौरी माची ढकना चपना आमखेड़ा काछीकानाखेडा सांची उचेर गुलगांव मरमटा धनिया खेडी ऐरन सहित क्षेत्र भर के अनेक गांवों की फसलों को भारी ओलावृष्टि से नुकसान पहुंचने की खबर है इस संबंध में अनेक गांवों के किसानों ने इस प्रतिनिधि को प्रभावित फसलों की जानकारी दी ।