
* विदिशा एमपी*
–
*- लटेरी का थप्पड़ मार एसडीएम*
– एमपीपीएससी 2018 का टॉपर तो थप्पड़ मार एसडीएम निकला
– सड़क की जांच करने पंचायत पहुंचे एसडीएम ने सचिव का कान पकड़ा और फिर जड़ दिया थप्पड़
– सचिव बोला कार्यवाही नही हुई तो जिलाधिकारी के ऑफिस में करूँगा आत्मदाह
– एसडीएम के थप्पड़ की गूंज से नाराज सचिव और रोजगार सहायक संघ उतरा मैदान में
– 2 दिनों से कलम बन्द हड़ताल पर बैठे सचिव और जीआरएस
2018 के टॉपर हैं एसडीएम हर्षल चौधरी, जिन पर पंचायत सचिव ने लगाए गम्भीर आरोप
*एसडीएम बोले*
———-
विदिशा/लटेरी। ग्राम पंचायत मसूढी के पंचायत सचिव जगदीश धाकड़ ने लटेरी एसडीएम हर्षल चौधरी पर मारपीट के गंभीर आरोप लगाए हैं।, ग्राम पंचायत मसूढ़ी के पंचायत सचिव जगदीश धाकड़ द्वारा दिनांक 09/03/2023 को संयुक्त मोर्चा को आवेदन तथा शपथ पत्र प्रस्तुत कर अवगत कराया है कि, दिनांक 07/03/2023 को लटेरी एसडीएम द्वारा पंचायत की एक शिकायत की जाँच के दौरान मेरे साथ मारपीट एवं गालीगलौंच की गई। *जगदीश धाकड़ की ग्राम वासियों के सामने एसडीएम द्वारा की गई मारपीट एवं गाली गलौंच से मानसिक रूप से परेशान होकर आत्महत्या करने का प्रयास किया जा रहा है।* तथा इनके सम्मान को ठेस पहुँची है। उक्त मामले में संयुक्त मोर्चा के कर्मचारी आज दिनांक 09/03/2023 से कलम बंद कार्य बंद हड़ताल पर आ गए।