
रायसेन,
शासन की महत्वाकांक्षी लाड़ली बहना योजना के संबंध में 11 मार्च को आयोजित वीडियो कॉफ्रेंस में बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहने पर जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंजू पवन भदौरिया द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग की उदयपुरा परियोजना अधिकारी श्रीमती खुशबू अग्रवाल को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। परियोजना अधिकारी श्रीमती अग्रवाल को वीडियो कॉफ्रेंस के संबंध में पूर्व में सूचना दे दी गई थी, इसके उपरांत भी अनुपस्थित रहना कार्य के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता का परिचायक है। श्रीमती अग्रवाल को तीन दिवस के भीतर कारण बताओ सूचना पत्र का जबाव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। समय सीमा में एवं समाधानकारक जबाव प्राप्त नहीं होने की दशा में मप्र सिविल सेवा वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील नियम में निहित प्रावधान अनुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।