
नसीम खान संपादक
परिषद की बैठक निर्णय अनुसार तीन कर्मचारियों की सेवा समाप्त
सांची,,,, नगर परिषद में हुई बैठक को लेकर उसमें हुए पारित प्रस्ताव में हुई काट छांट को लेकर नगर परिषद अध्यक्ष के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर से भेंट कर जांच की मांग की । तथा परिषद द्वारा पारित प्रस्ताव के तारतम्य में सीएमओ ने तीन कर्मचारियों को सेवा से पृथक करने आदेश थमा दिये।
प्राप्त जानकारी अनुसार नगर परिषद में आयोजित बैठक में हुए पारित प्रस्ताव में बसस्टेंड परिसर पहुंच मार्ग विवाद बढ़ता ही जा रहा है तथा परिषद में हुये पारित प्रस्ताव को लेकर नगर में भी चर्चा जोरों पर पहुंच गई है । अध्यक्ष पप्पू रेवाराम अहिरवार के नेतृत्व में पार्षदों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भेंट कर बसस्टेंड पहुंच मार्ग से अवगत कराया था तब मुख्यमंत्री द्वारा मुख्यमंत्री विशेष कायाकल्प अभियान अंतर्गत 49 लाख रुपए की राशि स्वीकृत करते हुए शीघ्र निर्माण के निर्देश दिए गए थे । इस दौरान नगर परिषद की बैठक आयोजित हुई तथा बैठक में प्रस्ताव पारित किए गए एवं बसस्टेंड पहुंच मार्ग के प्रस्ताव पर परिषद में काफी हंगामा हुआ एवं परिषद ने पहुंच मार्ग निर्माण के विरुद्ध प्रस्ताव पारित कर दिया । तथा नगर परिषद ने अन्य प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए प्रस्ताव पारित किए तो कुछ अस्वीकृत कर दिये । अब इस मार्ग निर्माण को लेकर मैदान व्यापारी महासंघ सांची भी कूद गया है तथा व्यापारी महासंघ अध्यक्ष संतोष दुबे ने बताया कि बरसों से बसस्टेंड परिसर में सड़क की मांग की जाती रही है जैसे तैसे मुख्यमंत्री द्वारा इस मांग को स्वीकार करते हुए निर्माण की अनुमति दी थी तब हम नगर के व्यापारियों में खुशी बढ गई थी परन्तु हमारे नगर परिषद पार्षदो ने बैठक में इस मार्ग पर पलीता लगा दिया हम इसकी निंदा करते हैं तथा शीघ्र ही हम कलेक्टर एवं स्थानीय प्रशासन को ज्ञापन देकर मांग करेंगे कि शीघ्र बसस्टेंड परिसर में सड़क निर्माण किया जाये नहीं किया जायेगा तो व्यापार महासंघ अपने व्यापार बंद कर बाज़ार बंद कर प्रदर्शन करने मजबूर होगा । इसके साथ ही परिषद ने अंतिम प्रस्ताव जो दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों का था इसमें तीन कर्मचारियों को जो लगभग लंबे समय से अपनी सेवाएं नगर परिषद को देते चले आ रहे थे परिषद ने असंतुष्ट होते हुए सेवा से प्रथक करने प्रस्ताव पारित किया गया सूत्र बताते हैं इस प्रस्ताव पर 12 पार्षदों में छः पार्षद कर्मचारियों को हटाने के पक्ष में रहे तथा 6 कर्मचारियों के समर्थन में परन्तु रात के अंधेरे में जब कार्यालय पूरी तरह बन्द हो जाते हैं तब नगर परिषद अधिकारी कर्मचारियों ने बैठक प्रस्ताव से छेड़छाड़ करते हुए कांट छांट कर उपस्थित सदस्यों की संख्या में अदला बदली कर डाली आज इसकी भनक लगते ही नप अध्यक्ष पप्पू रेवाराम अहिरवार के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर श्री अरविंद कुमार दुबे से भेंट कर बैठक रजिस्टर से हुई छेड़छाड़ की ओर ध्यान आकर्षित किया । एवं उन्हें पत्र सौंपा कलेक्टर श्री दुबे ने इसकी जांच कराने का आश्वासन दिया । दूसरी ओर आज नगर परिषद सीएमओ हरीश सोनी ने परिषद के प्रस्ताव पर आनन फानन में आदेश पारित करते हुए सेवा से प्रथक करने के आदेश कर्मचारियों को थमा दिये । इस मामले में जब सेवा से पृथक किये कर्मचारियों से बात की गई तो तीन कर्मचारियों ने बताया कि हम लंबे समय तक इस संस्था को अपनी सेवाएं देते रहे हैं यहां तक कि कोराना काल में अपनी जान भी दांव पर लगा कर सेवा दी तथा हम लोगों की कभी कोई शिक़ायत ही नगर परिषद में हुई बावजूद इसके बैठक में प्रस्ताव पारित किए गए थे। तथा इस प्रस्ताव पर सीएमओ श्री सोनी द्वारा बिना किसी जांच तथा बिना किसी शिकायत होने पर बिना किसी जांच किये आनन फानन में हम लोगों को सेवा से प्रथक करने के आदेश जारी कर दिए जो शासन के नियम विरुद्ध दिखाई देते हैं जबकि सेवा से पृथक करने के पूर्व न तो कोई नोटिस दिया गया न ही हमसे स्पष्टीकरण मांगा गया न ही किसी प्रकार की जांच पड़ताल हुई एवं सीधे सेवा से पृथक करना कहीं न कहीं पक्षपात दर्शाता है । तथा नगर परिषद की मनमानी कार्यप्रणाली को प्रदर्शित करता है ।। इस मामले में इनका कहना है। परिषद बैठक में गड़बड़ी एवं कर्मचारियों को मनमाने तरीके से सेवा से पृथक मामले में हमने कलेक्टर सा को अवगत कराया एवं पूरे मामले में जांच की मांग की है कलेक्टर सा ने इस मामले में जांच करवाने का आश्वासन दिया है । पप्पू रेवाराम अहिरवार नगर परिषद अध्यक्ष सांची ।
बसस्टेंड पहुंच मार्ग निर्माण की खबर से हम लोगों को छुटकारा मिलने जा रहा था परन्तु परिषद बैठक में इस मार्ग के विरुद्ध प्रस्ताव पारित किया गया जिसकी हम निंदा करते हैं तथा हम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र इस सड़क निर्माण की मांग रखेंगे तथा मांग पूरी न होने पर महासंघ द्वारा बाजार बंद रखकर प्रदर्शन किया जायेगा जिसकी सम्पूर्ण जवाब दारी परिषद एवं प्रशासन की होगी । संतोष दुबे अध्यक्ष व्यापारी महासंघ सांची