
नसीम खान संपादक
सांची,,, अपनी मांगों को लेकर मंगलवार को सहायक सचिवों ने जनपद पंचायत सचिव को ज्ञापन सौंपकर अपने वेतन की मांग को लेकर सामूहिक अवकाश का ज्ञापन जनपद पंचायत सीईओ को सौंपा।
जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत की 83 ग्राम पंचायतों में अपनी सेवाएं देने वाले ग्राम रोजगार सहायक/सहायक सचिवों ने मंगलवार को जनपद पंचायत सीईओ को ज्ञापन सौंपते हुए सामूहिक अवकाश पर चले गए ज्ञापन में कहा गया है कि जनपद पंचायत सांची की 83 ग्राम पंचायतों में सहायक सचिव रोजगार सहायक शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन में रात दिन जुटे रहते हैं परन्तु इसके बदले बरसों से हमें मात्र 9 हजार रुपए सरकार द्वारा दिये जाते हैं जिससे हम अपने परिवार का पालन करने में अक्षम रहते हैं बावजूद इसके दिनों दिन बढ़ती मंहगाई से परिवार चलाना मुश्किल हो गया है इसके पूर्व अनेकों बार मांग करने के बाद भी हमारी मांगों पर विचार नहीं किया जा सका जिससे हम अपनी मांगों को लेकर सामूहिक अवकाश पर 14 मार्च से 18 मार्च तक रहेंगे । इससे इन दिनों चल रही सरकार की बहना योजना पर भी असर पड़ सकता है तथा सुनिश्चित तिथि पर भी सरकार की ओर से हमारी समस्या का समाधान नहीं किया जाता है तो हम आंदोलन करने पर मजबूर होंगे ।