
लोकेशन जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़
दिनेसर चौहान संवाददाता,
, शक्ति जिले के मालखरोदा ब्लॉक में पंचायत सचिवों द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं ।
दिनांक 16 मार्च से मालखरोदा ब्लॉक के 75 ग्राम पंचायत सचिव हड़ताल पर बैठ अपनी मांगों को लेकर सरकार को वादा पूरा न करने पर आमरण अनशन पर बैठे है।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बजट में किसी पंचायत सचिवों के लिए किसी प्रकार की घोषणा नहीं करने पर सरकार को अल्टीमेट दिए हैं।
उनकी अगर मांगे नहीं पूरी कई गई तो वह कलम नहीं चलाएंगे, और धरने पर अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे ।
ज्ञात हो कि गांव में किसी प्रकार का काम नहीं होने से जनता को काफी तकलीफ एवं दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं
मनरेगा ,पेंशन ,ग्राम पंचायत मूलभूत रोजगार गारंटी जैसे कई काम ठप पड़ चुके हैं ।
माननीय भूपेश बघेल जी के द्वारा ग्राम पंचायत सचिवों के हक में कोई निर्णय नहीं लेना, और उनके हित को नजरअंदाज करना बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।
कलम बंद हड़ताल पर सचिवों को चले जाने से कई काम रुक गए हैं अब देखना यह है कि शासकीय योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को कैसे दिलाया जाएगा ।
बजट में किसी भी प्रकार का सचिवों के लिए 2023 24 मई शासकीय करण नहीं करने से सभी सचिवों में रोष व्याप्त है ।उनका कहना है जब तक सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं करती वह हड़ताल पर बैठे रहेंगे ।
और कलम नहीं चलाएंगे शासकीय कार्यों का बहिष्कार करेंगे। पंचायत मंत्री ने आश्वासन दिया था उनकी मांगों पर पहल जरूर करेंगे 15 तारीख बीत जाने के बाद अब सचिवों के द्वारा हड़ताल पर चले गए हैं।
मुख्यमंत्री का महत्वकांक्षी योजना गोबर खरीदी बंद हो गई है, राशन कार्ड, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, कंपोस्ट यूरिया जैविक खाद बनाने की दिशा में भी कमी आई है। जिसे लोगो को बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
जिससे शासन प्रशासन को काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है।