
जिला सकती से रिपोर्टर रामकिशन चन्द्र छत्तीसगढ़ संवाददाता ,छग
,,मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में मंत्री परिषद की बैठक में ,पत्रकारों की सुरक्षा ,के लिए छत्तीसगढ़ मीडिया कर्मी सुरक्षा विधेयक 2023 के प्रारूप का अनुमोदन किया।
जिसका राज्यभर के पत्रकारों की तरफ से रायपुर प्रेस क्लब ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का आभार जताया।
इस विधेयक से पूरे प्रदेश के पत्रकारों का मनोबल बढ़ाने , एवं पत्रकारिता को जनता के जुड़े हुए मुद्दों से लेकर ,राजनीतिक गलियारों ,के कार्य को जनता के बीच सेतु का काम करेंगे।
रायपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष धामू अंबेडारे ,ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि सवेदनशीलता के साथ विचार कर मीडिया कर्मी की भावनाओं का सम्मान करते हुए ,सुरक्षा कानून लागू करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है।
इससे छत्तीसगढ़ के तमाम मीडिया साथी और अधिक एनर्जी के साथ जनहित में अपना योगदान निभा सकेंगे।
छत्तीसगढ़ सरकार ने पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कानून बनाने हेतु कमेटी बनाई, दूसरा सुरक्षा विधेयक का मसौदा तैयार करवाया।
और अब कैबिनेट की बैठक में प्राथमिकता के साथ उसका अनुमोदन कर,
छत्तीसगढ़ के मीडिया कर्मियों की वर्षों पुरानी मांग को पूरा कर दीया।
जिससे पत्रकारों में खुशी की लहर है।
नियमों में सरलता लाकर मीडिया कर्मियों के प्रति गंभीरता दिखाई ,मुख्यमंत्री ने सम्मान निधि 5000 से बढ़ाकर ₹10000 प्रति माह की है ।
इसके साथ बजट में पत्रकार गृह निर्माण अनुदान योजना के शुरू किए ,जाने का प्रवधान किया है। इसके लिए 5000000 का प्रावधान किया है।
विधानसभा में मंगलवार को मुख्यमंत्री के अध्यक्षता में अपनी विभागों के लिए अनुदान मांगों पर चर्चा का जवाब दिया ,
इस दौरान मीडिया कर्मियों की सम्मान निधि बढ़ाने जाने की घोषणा की ।
इसी तरह सम्मान निधि के लिए न्यूनतम आयु 65 वर्ष के प्रावधान को हटा कर 60 वर्ष कर दिया गया है।
पत्रकार लंबे समय से इसकी प्रतीक्षा में थे,
कि छत्तीसगढ़ में भी बोर्ड का गठन कर सुरक्षा अधिनियम लागू कर पत्रकारों के हित में लागू हो ।
एवं उनके सामने आने वाले कई अड़चनों समझते हुए, पत्रकारों के हित में कोई अहम फैसला ले। पार्लियामेंट के चौथे स्तंभ , सच्चाई के तह तक जाकर कार्य को अंजाम देते हैं ।
सच्चाई को आईने की तरह दिखाना पत्रकारों का दायित्व होता है ।
जिसके निर्वाह के लिए कई तरह के बाधाओं सामना करना पड़ता था। अब खुलकर पत्रकार भी अपने दायित्वों का निर्वाह कर सकेंगे।