
पन्ना से धर्मेन्द्र पाठक की रिपोर्ट
बुंदेलखंड में प्रसिद्ध पन्ना जिले के पवई जनपद पंचायत अंतर्गत बनौली स्थित मां कंकाली माता मंदिर परिसर में चैत्र नवरात्रि पर लगने वाले विशाल मेले को लेकर एसडीएम भारती मिश्रा की अध्यक्षता मे खण्ड स्तरीय बैठक संपन्न हुई, जिसमें मेले की व्यवस्था जैसे दुकानें, वाहन पार्किंग,चिकित्सा एवं चलित शौचालय के लिए अधिकारी कर्मचारियों एवं संबंधित ठेकेदारों को दिशा निर्देश दिए गए, ताकि मेले का सफल आयोजन हो सके साथ ही मेले की सुरक्षा व कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस बल को दुरुस्त रखने के भी निर्देश संबधित अधिकारियों को दिए गए
बता दें कि इस मेले में आसपास के 200 गांवों के जवारे विसर्जन होने आते हैं,कंकाली माता मंदिर में जिले ही नहीं आसपास के जिलों व अन्य राज्यों से भी श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं|साथ ही बढ़ी बढ़ी दुकाने प्रतिष्ठान झूले ,सहित बच्चो के मनोरंजन की साम्रगी उपलव्ध रहती है जिसका सभी को साल भर से इंतजार रहता है ….