
जिला सकती से रिपोर्टर रामकिशन चन्द्रा
ग्राम ठठारी
– मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम ठठारी में अनिल कुमार चन्द्रा पिता स्व. फिरतु चन्द्रा उम्र 40 वर्ष साकिन ठठारी अपने मकान में मादक पदार्थ गांजा बिक्री के नियत से अवैध रूप से रखा है कि मुखबीर सूचना मिलने पर तत्काल घटना के संबंध वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराने पर पुलिस अधीक्षक श्रीमान एम.आर. आहिरे अति० पुलिस अधीक्षक श्रीमति गायत्री सिंह के निर्देश एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमति अंजली गुप्ता (रा०पु० से.) के कुशल मार्गदर्शन एवं त्वरित कार्यवाही के निर्देश पर पुलिस स्टाफ एवं गवाह संबंधित सामाग्री एवं दस्तावेज मौके पर पहुंचकर उपस्थित अनिल कुमार चन्द्रा पिता स्व. फिरतु चन्द्रा से पूछताछ करते हुये एनडीपीएस एक्ट के सभी प्रावधानों का पालन करते हुये मकान तलाशी लिया गया तलाशी पर अनिल कुमार चन्द्रा के कमरा में एक कोने में रखा एक हरा रंग की पालिथिन में भरी हुई मादक पदार्थ गांजा गवाहों के समक्ष बरामद कर बरामदगी पंचनामा तैयार किया तथा मादक द्रव्य की पहचान कार्यवाही किया गया आरोपी अनिल चन्द्रा को अवैध रूप से मादक द्रव्य गांजा रखने के संबंध में कोई लायसेंस दस्तावेज हो तो पेश करने हेतु धारा 91 जा.फौ. का नोटिस दिया गया जो कोई दस्तावेज नही होना बताया जो कुल वजन 1 किलो 600 ग्राम होना पाया गया मौके पर नमूना शील का पंचनामा तैयार कर गवाहों के समक्ष मुताबिक जप्ती पत्रक के एक हरे रंग की पालिथिन में भरी हुई मादक पदार्थ गांजा कुल वजन 1 किलो 600 ग्राम गांजा किमती लगभग 15000 रूपये आरोपी के कब्जे से मौके पर जप्त कर शीलबंद किया गया । आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत सबूत पाये जाने से आरोपी अनिल कुमार चन्द्रा पिता स्व.फिरतु चन्द्रा को विधिवत गिरफ्तार किया गया गिरफ्तारी की सूचना विधिवत उसके परिजन को देकर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है । उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बाराद्वार निरीक्षक राजेश पटेल , पूरे स्टाफ का सहरानीय योगदान रहा।