
जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़
दिलेसर चौहान ,, संवाददाता छग
एंकर ,, छत्तीसगढ़ सरकार भूपेश बघेल ने आज दिनांक 23 ,3 2023 ,को अपने निवास स्थान में भगत सिंह ,राजगुरु ,सुखदेव, को याद करते हुए उनके चित्र पर माल्यार्पण कर, पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया ।
एवं उनके निवास स्थान पर वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं मंत्री गण उपस्थित थे। श्री भूपेश बघेल ने कहा कि भगत सिंह राजगुरु सुखदेव देश के सच्चे सपूत है। जिनके बलिदान से लोगों को जो प्रेरणा मिलती है।
उसको अंगीकार करते हुए आज के युवाओं को अनुसरण करना चाहिए।
राजगुरु भगत सिंह सुखदेव आजादी के लिए हंसते हंसते अपनी जान कुर्बान कर दी।
और देश को आजाद कराने में अहम भूमिका निभाई ।
वे भारत मां के सच्चे सपूत है जिनके बारे में कहा नहीं जा सकता ,केवल महसूस किया जा सकता है।
ए आजादी के महानायक है, इनके बलिदान,व्यक्तित्व एवं आजादी के लिए मर मिटने वाला शहीद होने वाला आज के युग में बहुत ही विरले है।
ए आजादी के दीवाने थे जिसने भारत को आजाद कराने के लिए फांसी के फंदे को गले लगा लिया।
अंग्रेजो के द्वारा गुप्त रूप से समय, से पहले इनको फांसी पर लटकाने की जल्दबाजी, अंग्रेजों की भयभीत और डर इतना समाया हुआ था कि उन्हें सुबह फांसी देने से पहले ही उन्हें बिस्तर से उठाकर कालकोठरी से निकाल रात 3:00 बजे के करीब ही फांसी पर चढ़ा दिया गया ।
अंग्रेज भगत सिंह, राजगुरु ,सुखदेव ,के नाम से ही डर से कांपने लगते थे ।
इतिहास के पन्नों को अगर देखा जाए, तो सही मायने में आजादी का जो हम अमन सांस ले रहे हैं, सर उठाकर चल रहे हैं ,आज इस सच्चे सिपाही की वजह से है।
जो अपनी सारी जिंदगी देश के गुलामी को खत्म करने के लिए अपना जान निछावर कर दिया। देश पर कुर्बान हो गया।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि आज के युवाओं को उनसे प्रेरणा लेकर इन सच्चे देशभक्त की राह पर चलना चाहिए। देश के लिए देश के हित में अपना जरूर योगदान देना चाहिए।
