
रायपुर छत्तीसगढ़
20 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदेगी सरकार
रिपोर्टर गिरिजाशंकर देवांगन
एंकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरूवार को विधानसभा में घोषणा की, कि इस साल नवंबर में होने वाली धान खरीदी में सरकार किसानों से प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदेगी ।इस साल खरीफ में किसानों से प्रति एकड़ 15 क्विंटल धान खरीदा गया था ।मुख्यमंत्री ने कहा कि अब सरकार छत्तीसगढ़ के किसानों का एक एक दाना धान खरीदेगी ।
मुख्यमंत्री के भाषण के बाद विधानसभा के बजट सत्र का एक दिन पहले ही, 23 मार्च को समापन हो गया ।इससे पहले मुख्यमंत्री ने विनियोग विधेयक पर चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि अन्नदाताओ के सशक्तिकरण के लिए सरकार प्रतिबद्ध है ।इसीलिए अब किसानों से 15 की जगह 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदा जाएगा ।
लोगों की भावनाओं का ख्याल रखते हुए आने वाले खरीफ सीजन में प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदने का फैसला लिया गया है ।इस निर्णय से किसानों को भरपूर लाभ होगा और ज्यादा से ज्यादा किसान खेती के लिए प्रेरित होंगे ।