
शहडोल जयसिंहनगर
रिपोर्टर दीपक कुमार गर्ग
शहडोल -मध्य प्रदेश पुलिस विभाग के दिशा निर्देशानुसार सभी क्षेत्रों में महिला जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसके तारतम्य में जयसिंहनगर थाना प्रभारी विनय सिंह गहरवार के मार्गदर्शन में शासकीय आदर्श आवासीय विद्यालय जयसिंहनगर में महिला जन जागरूकता एवं चेतना कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें एसआई प्रीति कुशवाहा द्वारा वहां पर उपस्थित छात्राओं को समाज में हो रहे दुर्व्यवहार के बारे में उसके वर्तमान से जागरूक होने का आवाहन किया गया उनके द्वारा गुड टच एवं बैड टच के बारे में समझाइश देते हुए बताया गया कि अगर कोई भी व्यक्ति हमारे साथ किसी भी तरह का दुर्व्यवहार करता है जो हमें अशोभनीय लगता है तो उसके लिए हमें अपने अभिभावक, शिक्षक से साझा करना चाहिए उसके लिए पुलिस बल भी अपना सहयोग देने के लिए हमेशा तत्पर है भारत वर्तमान की स्थिति को देखते हुए जहां पर अपराध दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं उसके लिए हमें समाज में जागरूक होना एवं अपने आसपास के लोगों को जागरूक करना अनिवार्य है अगर कोई महिला या छात्रा किसी भी प्रकार के दुर्व्यवहार की शिकायत थाने में दर्ज करवाते हैं तो फरियादी की कोई भी जानकारी किसी अन्य के साथ साझा नहीं की जाएगी एवं अपराधी के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी
कार्यक्रम का संचालन महेंद्र त्रिपाठी द्वारा किया गया
सनत पांडेय द्वारा अपने वक्तव्य में कहा गया कि अचेत अवस्था से जागना ही चेतना है स्वयं व्यक्ति को जागरूक होना चाहिए क्योंकि हम जब तक स्वयं जागरूक नहीं होते तब तक हमारे साथ घटनाएं घटती ही रहती हैं उम्र के साथ समझदारी का बढ़ना भी लाजमी होना चाहिए जिनके द्वारा यह भी कहा गया कि आज के कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है उम्र के साथ समझदारी का बढ़ना
प्राचार्य राजीव तिवारी द्वारा विस्तृत जानकारी देकर सभी का आभार प्रकट किया गया
कार्यक्रम में उपस्थित थाना प्रभारी विनय सिंह गहरवार, बृजेंद्र मार्को, एसआई प्रीति कुशवाहा, सनत कुमार पांडेय, पत्रकार बंधुओं में राकेश गुप्ता, सीतेंद्र पयासी, प्राचार्य राजीव तिवारी, ओंकार अहिरवार, महेंद्र त्रिपाठी, अजय सिंह, ज्ञानेंद्र पटेल, सोनू सिंह, कल्याणी सिंह, निराशा बाई ,बब्बी सिंह उपस्थित रहे