
सी एम भूपेश बघेल लखनऊ में और कुमारी शैलजा रायपुर में केंद्र के खिलाफ करेंगी हल्ला बोल
रायपुर छत्तीसगढ़
रिपोर्टर गिरिजाशंकर देवांगन
लोकसभा में कांग्रेस नेता राहुल गाँधी की सदस्यता समाप्त किए जाने के मामले में 29 मार्च को कांग्रेस पूरे देश भर में प्रेस कांफ्रेंस करने जा रही है ।इस मुद्दे को लेकर जहाँ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस लेंगे, तो वहीं कुमारी शैलजा रायपुर में प्रेस को संबोधित कर केंद्र सरकार पर हमला करेगी ।
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा जारी किए गए शैड्यूल के मुताबिक AICC की महासचिव और छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी शैलजा 28 मार्च को नियमित विमान से 01.45 बजे रायपुर पहुंचेगी और दोपहर 2 बजे राजीव भवन में आयोजित बैठक में भाग लेगी।
वही 29 मार्च को सुबह 11 बजे कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में कुमारी शैलजा प्रेस कांफ्रेंस लेकर मामले में कांग्रेस का पक्ष रखते हुए आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देंगी ।कुमारी शैलजा शाम 5.40 बजे नियमित विमान सेवा द्वारा रायपुर से नई दिल्ली के लिए रवाना होगी।