
दीपक सोनी संवाददाता
रायगढ़ । हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शिवसेना द्वारा धूमधाम से ढोल नगाड़े सहित डीजे के साथ निकाली रायगढ़ शहर में रामनवमी की भव्य शोभायात्रा जिसमें झकिया भी रखी गई। यह रैली इतवारी बाजार से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य मार्ग मंदिर चौक, सुभाष चौक से होते हुए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ चौक से होते हुए इस रैली का समापन इतवारी बाजार में हुआ।