
रायपुर छत्तीसगढ़
रिपोर्टर गिरिजाशंकर देवांगन
राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट बिलासपुर के नये मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा को शपथ दिलाई ।शपथग्रहण कार्यक्रम का आयोजन राजभवन के दरबार हाल में किया गया ।इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अलावा सत्ता पक्ष के मंत्री और विपक्ष के नेता भी मौजूद रहे ।
सत्ता पक्ष से मंत्री रविन्द्र चौबे, मो अकबर और प्रेमसाय सिंह टेकाम समारोह में पहुंचे ।वहीं विपक्ष से नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, पूर्व मुख्यमंत्री रमनसिह और पूर्व मंत्री ब्रजमोहन अग्रवाल समेत अन्य लोगों की मौजूदगी रही ।इसके अलावा छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के विधि अधिकारी और अधिवक्ता भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए ।
शपथग्रहण समारोह की शुरुआत में प्रदेश के मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने राष्ट्रपति की ओर से जारी किए गए नियुक्ति पत्र को पढा।उसके बाद शपथ लेने की प्रकिया पूरी कराई गई ।