
शहडोल जयसिंहनगर
रिपोर्टर दीपक कुमार गर्ग
अखिल भारतीय कमेटी के पूर्व अध्यक्ष माननीय राहुल गांधी जी के द्वारा केंद्र की भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों एवं महा घोटालों आमजनता के लिए और इस देश के लिए लगातार सड़क से संसद तक और लोकतंत्र को बचाने और आमजन की आवाज उठाने संबंधित लोकसभा सदस्यता खत्म करने पर 27 मार्च 2023 को संकल्प सत्याग्रह कार्यक्रम का आयोजन कांग्रेस कमेटी जिला अध्यक्ष आदरणीय श्री सुभाष गुप्ता जी के निर्देशानुसार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जयसिंहनगर के नेतृत्व में ब्लॉक अध्यक्ष आदेश शुक्ला राजा जी ने संसद सदस्य रद्द करने पर गांधी जी की प्रतिमा के सामने कला कपड़ा बांधकर शांति पूर्ण धरना प्रदर्शन व जगह जगह रैली निकली गई।
कार्यक्रम में उपस्थित रामनिवास पयाशी,रामनारायण द्विवेदी,परशुराम द्विवेदी, चक्रधारी शुक्ला बाबूजी,उपब्लॉक अध्यक्ष चंद्रमा तिवारी,उपब्लॉक करकी राजेश तिवारी,जगदंबा तिवारी,सूरज पयाशी,छोटा गुप्ता,एडवोकेट राजेंद्र गौतम,यूथ जिलाध्यक्ष अनुपम गौतम,राजेश मिश्रा,रोहणी शुक्ला,राजेश चतुर्वेदी,नंदन प्रजापति,पार्षद लालजी राव,रिंकू चतुर्वेदी,ओपी शुक्ला,सुंदर लाल गुप्ता,प्रदीप सिंह,कौशल जैसवाल, एनएसयूआई शिब्बू यादव,ब्लॉक अध्यक्ष गोहपारू दलपत सिंह,जयकरण सिह,नरेंद्र मरावी,प्रेमधारी सिंह,एवं समस्त कांग्रेस जन और पत्रकार साथी शामिल रहे



