
जिला डिंडोरी
रिपोर्ट _करन गुप्ता
– केन्द्रीय इस्पात व ग्रामीण विकास राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते बुधवार को दिशा की बैठक लेने डिंडौरी पहुंचे। इस दौरान डिंडौरी विधायक ओमकार सिंह मरकाम और जिला पंचायत अध्यक्ष रुदेश परस्ते ने काले कपड़े पहन कर विरोध जताते हुए केंद्रीय मंत्री को ज्ञापन सौंपा। केन्द्रीय इस्पात व ग्रामीण विकास राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते से मुलाकात के दौरान राहुल गांधी के मामले को लेकर विरोध जताया । ज्ञात हो कि केन्द्रीय राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति दिशा की बैठक आयोजित की गई थी।जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष वीरेंद्र बिहारी शुक्ला के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन जारी रखा। कांग्रेस राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द करने के विरोध में लगातार कार्यक्रम आयोजित कर रही है, कांग्रेसियों ने काले कपड़े पहन और काली पट्टी बांध अपना विरोध दर्ज कराया, कलेक्टर कार्यालय के बाहर कांग्रेसी रमेश राजपाल, शिवराज सिंह जीतू, वैभव कृष्ण परस्ते, हीरा परस्ते, अंजू ब्योहार सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी काली पट्टी बांध विरोध जताया।