
*शुद्धता की बात करने वालों अब हो जाओ सावधान.. अब शुद्धता के नाम पर परोसे जाते हैं मच्छर.. पानी बोतल में मच्छर का मिलना शुद्धता के दावों पर सवाल???…*
रायगढ़ । प्यास बुझाने के लिए अगर आप ब्रांडेड बोतलबंद पानी पर भरोसा करते हैं तो यह खबर आपको हैरत में डाल सकती है।
आपने अब तक कोल्ड्रिंग की बोतलों में कीड़े या कचरा मिलने के कई मामले सुने और देखे होंगे.. इसी तर्ज पर मिनरल वाटर में मच्छर निकलने का मामला पहली बार सामने आया है।
मामला उस बड़े ब्रांड Qlife से जुड़ा है, जिसे रोजाना हजारों लोग भरोसे के साथ खरीदते और पीते हैं। अब Qlife के संचालक जांच करने की बात कर रहे हैं। सेहत के प्रति जागरुकता रखने वाले लोग पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर पर भरोसा करते हैं और जेब की चिंता को ताक पर रखकर सामान्य पानी से कहीं महंगा लगने वाला बोतलबंद पानी खरीदते हैं। इन बोतलों का पानी गले को ठंडक और तृप्ति तो देता है, लेकिन जिस शुद्धता के लिए इसे खरीदा जाता है, उस पर सवाल खड़े हुए हैं। जिस ग्राहक की मिनरल वॉटर बोतल में मच्छर निकला है, कम से कम उनका तो अब पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर से भरोसा ही उठ गया है।
शहर में ही रोजाना लाखों लीटर बिकता है पानी
मिनरल वॉटर की बोतल में मच्छर निकलने से रोजाना हजारों लोगों की प्यास बुझाने वाला पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर अब सवालों के घेरे में है। सिर्फ Qlife ही नहीं, शहर में कई मल्टीनेशनल और लोकल ब्रांड्स का लाखों लीटर बोतल बंद पानी बिकता है। अब तो लोगों की आदत में शामिल हो गया है कि रेलवे स्टेशन हो चाहे बस स्टैंड, अस्पताल हो चाहे सफर, लोग हर जगह मिनरल वॉटर ही पीना और साथ रखना प्रिफर करते हैं। रेस्टोरेंट, होटलों, स्कूल, कॉलेजों के बाहर लगने वाली दुकानों पर भी इनका बोलबाला है। चूंकि कंपनियों द्वारा दावा किया जाता है, इसलिए लोग इन्हें पूरी तरह जांचा-परखा समझते हैं। मगर इस तरह की सच्चाई सामने आने से लोगों का भरोसा डिगता है।
शुद्ध पानी के लिये बोतल खरीदने वालों के लिए ये बोतलें भी बीमारियां फैलाने का जरिया बन सकती है। इन सीलबंद बोतलों में पानी कितना शुद्ध होता है, इसका उदाहरण यहां एक दुकान से बोतलबंद पानी खरीदने वाले ग्राहक के सामने आया है।