
,जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़
दिलेसर चौहान ,संवाददाता छग
कमल चंद्रा, पिता अवध बिहारी को भगोड़ा घोषित कर, सार्वजनिक स्थानों पर उनका फोटो चश्मा करने के लिए,
पुलिस महानिदेशक से 31,3, 2023, को चौहान गाडा समाज द्वारा एससी एसटी एक्ट के तहत कमल चंद्रा को भगोड़ा घोषित कर शासन के द्वारा इनाम रख ,
उसे जल्द से जल्द पकड़ने के लिए उनका तस्वीर सार्वजनिक स्थलों पर चस्पा किया जाए ।
ताकि कमल चंद्रा को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके।
मामला थाना जैजैपुर ग्राम मलनी, जिला शक्ति का है।
कमल चंद्रा ने रामायण मंडली में अपने फोन से लक्ष्मी कवर के फोन पर विजय चौहान को तबला बजाने से मना किया ।एवं जग में भंग कर दिया कह कर जातिसूचक गालीदिया जाती चमार ,नीच ,कह कर चौहान समाज का अपमान किया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार कमल चंद्रा हाई कोर्ट में जमानत हेतु लगाया है ।
जिसका सुनवाई 17 ,4 ,2023 दिन सोमवार को हाई कोर्ट बिलासपुर में सुनवाई है।
इससे साफ पता चलता है कि आरोपी कमल चंद्रा फरार होकर अग्रिम जमानत के लिए हाईकोर्ट में अपील किया है ।
जिसकी सुनवाई 4 तारीख को होने वाली है ।
इससे पहले समाज द्वारा जाति गाली गलौज छुआछूत की भावना रखने वाले एससी एसटी एक्ट के तहत आरोपी को बेल न दिया जाए ।
इस संबंध चौहान समाज द्वारा जल्द से जल्द मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ शासन से मुलाकात करेंगे। और चौहान समाज उनकी गिरफ्तारी को लेकर अपना आंदोलन उग्र करना पड़ेगा। अब जबकि उसकी तस्वीर ,एवं कार नंबर मिल जाने से आरोपी के मिलने की संभावना तेज हो गई है।