
नसीम खान संपादक
रायसेन,
शासन के निर्देशानुसार जिले में निर्धारित उपार्जन केन्द्रों पर समर्थन मूल्य पर गेहूॅं खरीदी का कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर श्री अरविंद दुबे द्वारा रायसेन तहसील के विभिन्न उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण करते हुए समर्थन मूल्य पर गेहूॅ खरीदी कार्य तथा केन्द्रों पर की गई व्यवस्थाओं का अवलोकन किया गया। कलेक्टर श्री दुबे ने उपार्जन केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान करते हुए केन्द्र प्रभारी एवं अधिकारियों को से अभी तक खरीदी किए गेहूॅ की मात्रा, प्रतिदिन आ रहे किसानों की संख्या, स्लॉट बुकिंग, तौल कांटे, बारदानों की उपलब्धता, बोरे सिलाई के लिए अतिरिक्त मशीन, परिवहन आदि के बारे में जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि केन्द्रों पर आने वाले किसानों को किसी प्रकार असुविधा या परेशानी ना हो। केन्द्रों पर किसानों के लिए छायादार बैठक व्यवस्था, पेयजल, प्रसाधन सहित अन्य सभी जरूरी व्यवस्थाएं उपलब्ध रहें। कलेक्टर श्री दुबे ने किसानों से भी चर्चा करते हुए व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इस अवसर पर सहकारिता विभाग, खाद्य विभाग तथा कृषि सहित संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।