
राघवेन्द्र श्रीवास्तव सुल्तानपुर
सुल्तानपुर,आलोक संग छू लो आसमान किसने रोका है के संयुक्त प्रयास से नवोदय जागृति अभियान अंतर्गत रायसेन जिले में नवोदय प्रवेश परीक्षा छठवां माक टेस्ट में नवोदय परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों में से 260 से अधिक विद्यार्थी नवोदय परीक्षा छठवीं माक टेस्ट में सम्मिलित हुए !
प्रदेश महासचिव आलोक मध्यपदेश लोधी रघुवीर सिंह भदोरिया द्वारा परीक्षा केंद्र प्राथमिक शाला चिलवाहा (सांची)एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ईटखेड़ी (बाड़ी) का निरीक्षण किया गया ! संकुल केंद्र प्रभारी प्राचार्य ईटखेड़ी लीला किशन लोधी, सनमान सिंह उइके, दीयाबाडी, नीरज सक्सेना साले गढ़, जगदीश शाक्य आफत नगर, पप्पू सिंह ठाकुर खमरिया सोहनपुर, श्रीमती उषा मोहन ईटखेड़ी को सम्मानित कर बच्चों को पुरस्कार वितरित किए गए !
नसीम खान संपादक