सालों गुजरने के बाद भी पूरा नहीं हो सका ओवर ब्रिज निर्माण ।


नसीम खान संपादक
प्रमुख पर्यटक स्थलों को जोड़ने वाले निर्माणाधीन ओवरब्रिज निर्माण को रेल विभाग भूला।
सांची,,, वैसे तो इस विश्व विख्यात पर्यटक स्थल को अन्य पर्यटक स्थलों से सरकारें जोड़ने बड़ी बड़ी घोषणा बड़ी बड़ी बाते करती दिखाई दे जाती है परन्तु इस विश्व विख्यात पर्यटक स्थल को सरकार से बड़ी सौगात की खुशी तब मिल गई थी जब लगभग पांच वर्ष पूर्व इस स्थल को ओवर ब्रिज की सौगात मिली थी इतना लंबा अंतराल गुजरने के बाद भी ओवर ब्रिज का निर्माण पूरा नहीं हो सका।
जानकारी के अनुसार इस विश्व विख्यात पर्यटक स्थल को अन्य पर्यटक स्थलों से जोड़ने तथा इस स्थल से लगभग पचास ग्रामो के लोगों को यहां बरसों से स्थित रेलवे गेट से छुटकारा दिलाने एवं लंबे मार्ग को इस स्थल से जोड़ने की सीधी राहत उपलब्ध कराने के लिए गुलगांव मार्ग पर स्थित करोड़ों की लागत से ओवर ब्रिज की सौगात मिली थी तब इस सौगात से न केवल पर्यटकों बल्कि लंबी दूरी के चलने वाले वाहनों एवं लगभग पचास गांव के लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा आज से लगभग पांच वर्ष पूर्व इस ओवर ब्रिज का निर्माण शुरू किया गया था तब इस ओवर ब्रिज निर्माण का भूमिपूजन तत्कालीन वन मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक डॉ गौरीशंकर शेजवार ने किया था परन्तु इतना लंबा अंतराल गुजरने के बाद भी इस निर्माणाधीन ओवरब्रिज निर्माण की सौगात पूरी नहीं हो सकी जिससे लोगों को आज भी गुलगांव रोड़ पर स्थित रेलवे गेट पर धक्के मुक्की खाते हुए क्रास करने मजबूर होना पड़ रहा है इतना ही नहीं इस रेलवे क्रासिंग पर लोगों की इतनी भीड़ लग जाती है कि लोगों को रेलवे गेट क्रास करने भारी मशक्कत करनी पड़ती है इस गेट क्रास करने का सबसे बड़ा खामियाजा ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले मरीजों गर्भवती महिलाओं को भोगना पड़ता है जब दोनों ओर से ट्रेनों की आवाजाही रुक नहीं पाती ।तब या तो गंभीर मरीजों को दम तोडना पड़ता है यही हाल गर्भवती महिलाओं का भी रहता है जबकि सांची का एक मात्र स्वास्थ्य केंद्र है जहां अपनी बीमारी का दूरदराज के लोगों को उपचार कराना पड़ता है हालांकि ऐसी अनेक घटनाएं सामने आ चुकी है जब रेलवे गेट समय पर न खुलने से गर्भवती महिलाओं को प्रसव करने पर मजबूर होना पड़ा तथा उपचार के अभाव में गंभीर मरीजों के दम तोड़ना पड़ा इतना ही नहीं तैयार फसलों के समय कभी कभी फायरबिग्रेड को भी गेट के इंतजार के कारण समय पर न पहुंचने से खडी फसलों को भी स्वाहा होते देखा जा चुका है इसके साथ ही दूरदराज से आए इस स्थल के दर्शन करने के उपरांत लगभग छः किमी दूर स्थित उदयगिरि जिनकी प्राचीन गुफाएं विश्व भर में विख्यात है उन्हें देखने का सपना संजोने वाले देशी विदेशी पर्यटकों को या तो घंटों तक रेलवे गेट क्रास करने इंतजार करना पड़ता है अथवा गेट नं खुलने पर वापस लौटने मजबूर होना पड़ता है । इतना सबकुछ होते हुए सबसे बड़ी समस्या क्षेत्र के किसानों को तब आती है जब वह अपने खेतों पर आने जाने की समस्या से जूझते दिखाई दे जाते हैं तब इस ओवर ब्रिज की मिली सौगात से कछुआ गति की निर्माण चाल ने लोगों में आक्रोश बढा दिया है इस अधूरे निर्माण से निर्माणाधीन एजेंसी तो बेफिक्र बन कर बैठी है वहीं शासन प्रशासन तथा रेलवे विभाग भी इस अधूरे निर्माण की सुध लेने जहमत नहीं उठा पा रहे हैं हालांकि इस मार्ग से शासन में बैठे स्वास्थ्य मंत्री तथा क्षेत्रीय विधायक डॉ प्रभूराम चौधरी अनगिनत बार गुजर चुके हैं बावजूद इसके इस ओवर ब्रिज निर्माण कार्य के लिए प्रयास तक नहीं हो सके । तथा लोगों को आज भी रेलवे गेट पार करने मुश्किल उठानी पड़ रही है ।

  • editornaseem

    Related Posts

    कलेक्टर ने सिविल अस्पताल उदयपुरा का किया निरीक्षण

    नसीमखान कलेक्टर श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा द्वारा आज सिविल अस्पताल उदयपुरा का निरीक्षण किया गया। उन्होंने एनआरसी, लेबर रूम, दवा वितरण केंद्र सहित विभिन्न वार्डों में जाकर व्यवस्थाएं देखीं। निरीक्षण…

    मजदूर दिवस पर सॉची में श्रमिकों को किया गया जागरूक

    नसीमखान रायसेन,मजदूर दिवस के अवसर पर नगरीय विकास एवं आवास विभाग के उपक्रम मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कम्पनी की भोपाल इकाई द्वारा पर्यटन नगरी सॉची में कार्यरत श्रमिकों के लिए जागरूकता…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    कलेक्टर ने सिविल अस्पताल उदयपुरा का किया निरीक्षण

    कलेक्टर ने सिविल अस्पताल उदयपुरा का किया निरीक्षण

    मजदूर दिवस पर सॉची में श्रमिकों को किया गया जागरूक

    मजदूर दिवस पर सॉची में श्रमिकों को किया गया जागरूक

    ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार के मामले में सचिव निलंबित, सरपंच पर धारा 92 एवं धारा 40 के तहत वसूली की कार्रवाई

    ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार के मामले में सचिव निलंबित, सरपंच पर धारा 92 एवं धारा 40 के तहत वसूली की कार्रवाई

    नागरिकों को सुलभता से मिले शासन की योजनाओं का लाभ- कलेक्टर श्री विश्वकर्मा

    नागरिकों को सुलभता से मिले शासन की योजनाओं का लाभ- कलेक्टर श्री विश्वकर्मा

    कलेक्टर श्री विश्वकर्मा ने चिलवाहा में आंगनवाड़ी केंद्र का किया निरीक्षण

    कलेक्टर श्री विश्वकर्मा ने चिलवाहा में आंगनवाड़ी केंद्र का किया निरीक्षण

    कलेक्ट्रेट कार्यालय में राष्ट्रगीत ‘‘वंदे-मातरम्‘‘ और राष्ट्रगान ‘‘जन-गण-मन‘‘ का सामूहिक गायन

    कलेक्ट्रेट कार्यालय में राष्ट्रगीत ‘‘वंदे-मातरम्‘‘ और राष्ट्रगान ‘‘जन-गण-मन‘‘ का सामूहिक गायन