
जिला शक्ति से रिपोर्टर रामकिशन चन्द्रा
असफलताओं से घबराए बिना दृढ़ इच्छा शक्ति के साथ अपने लक्ष्य को ध्यान में रखकर कठिन परिश्रम निश्चित रूप से सफलता दिलाता है।यह कहना है अंशुमन वर्मा का जो अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी ,चेन्नई से 11महीने का कठिन प्रशिक्षण पूर्ण कर भारतीय सेना में लेफ्टीनेंट के रूप में शामिल हुए हैं। अंशुमन वर्मा एन. सी. सी. सीनियर विंग (एयर विंग) के कडेट के रूप में वर्ष 2017 में गणतंत्र दिवस की परेड में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।

अंशुमन वर्मा ने बताया कि वे अपनी माता जो कि एन. सी. सी. अधिकारी रह चुकी हैं, से प्रभावित थे एवम् बचपन से ही सेना में भर्ती के इच्छुक थे।
अंशुमन वर्मा के पिता जवाहर नवोदय विद्यालय, चिसदा, जिला सक्ती के प्राचार्य के सुपुत्र हैं तथा अंशुमन वर्मा की माता जवाहर नवोदय विद्यालय चिसदा में महिला खेल प्रशिक्षक के पद पर कार्यरत हैं।