
Naved khan राजनीति डेस्क
भोपाल कर्नाटक चुनाव जीतने के बाद मध्यप्रदेश में भी चुनावी सरगर्मी तेज हो चुकी है इसी वर्ष मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं आपको बता दे कि कर्नाटक चुनाव परिणामों में मिली बड़ी लीड के बाद पीसीसी चीफ कमलनाथ ने बीजेपी को आड़े हाथों लिया है…
.कमलनाथ ने आज कहा कि…कर्नाटक में बीजेपी सरकार ने पुलिस, पैसा, प्रशासन ऐसा कोई हथकंडा नहीं था जो नहीं अपनाया फर भी वह हमसे आदि सीट भी नही ले पाई वही कमलनाथ ने कहा कि….कर्नाटक ने बड़ा उदाहरण दिया है कि अब मतदाता समझदार हैं… सरकार आने के बाद अब बजरंग दल पर बैन के मुद्दे पर कमलनाथ ने कहा कि….मैंने बार-बार कहा है कि… सुप्रीम कोर्ट ने जो कहा है, हम उसी का पालन करेंगे………एमपी विधान सभा चुनाव को लेकर कमालनाथ ने कहा कि…कौन किस पर विश्वास करता है, इसपर मप्र का अगला चुनाव होगा…. एमपी में निरंतर आतंकियों पर हो रही कार्रवाई को लेकर नाथ ने कहा कि…. आम मतदाताओं का पेट धर्म के मुद्दों से भर गया है…
अब हर मतदाता समझता है कि इनके पास अपना कुछ बताने को नहीं रह गया है तो धर्म की बातें करने लगते हैं…सीएम झूठ और घोषणा की मशीन बने हुए हैं….नाथ ने सीएम को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि…..मुख्यमंत्री के साथ साथ ये शिलान्यास सीएम भी हैं जेब में नारियल लेकर घूमते हैं….
टिकट बंटवारे पर कमलनाथ ने कहा कि मुझे कोई प्रभावित कर दबा नहीं सकता…. हमारा स्थानीय नेतृत्व जो तय करेगा वही उम्मीदवार होगा…