
जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़
दिलेसर चौहान ,,संवाददाता छग
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि इन 15 सालों में धर्मांतरण अधिक हुआ।
धर्मांतरण मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के जवाब में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलटवार किया है।
उन्होंने कहा कि भाजपा शासनकाल में 15 सालों में जिस तेजी से धर्मांतरण किया गया वह एक रिकॉर्ड है
धर्मांतरण पर मध्यप्रदेश मध्यप्रदेश के समय में कानून लागू किया था
सन 2000 छत्तीसगढ़ में लागू ज्यों का त्यों लागू कर दिया गया। अब हमारी सरकार धर्मांतरण कहीं किसी प्रकार की होने पर कार्रवाई करते हैं कहीं से किसी प्रकार की सूचना आने पर भी संज्ञान में लिया जाता है
एवं छानबीन कर कार्यवाही की जाती है।
वैसे तो छत्तीसगढ़ में जाति धर्म मुद्दे यहां पर हावी नहीं रहता फिर भी भाजपा धर्म संगठन के लोग बढ़ा चढ़ा कर हिंदुत्व बात करते हैं हिंदुत्व राज लाने के लिए नए नित हथकंडे अपना रहे हैं
जो छत्तीसगढ़ में कभी पूरा नहीं होगा
इस शांत प्रदेश में जाति धर्म का आड़ लेकर गरीब आदिवासियों को डिमोशन देकर धर्म परिवर्तन करा अपनी रोजी-रोटी चला रहे हैं
। सबसे अधिक 15 सालों में चर्च बनें। पूजा स्थल या चर्च तभी रहेगा जब पूजा करने वाले रोग रहेंगे भाजपा शासन में जबरदस्ती धर्म परिवर्तन करा कर हजारों लोगों को जंगल जमीन से बेदखल कर साजिश के तहत उन्हें लताड़ा जा रहा है
पिछड़ा जा रहा है। हमारी सरकार आने पर इस पर रोक लगाई कुछ सूचना तंत्रों के द्वारा सही और गलत को जानकर उसका हल निकाले। जहां से शिकायत मिल रही है वहां शिकायत मिलने पर कार्यवाही की जा रही है हालांकि कुछ फर्जी शिकायत भी आई थी,
आज धर्मांतरण पर कुछ कम हुआ है।
भाजपा धर्म ,भक्ति भगवान से लिपटी हुई पार्टी है, जो हिंदुत्व राज बनाने पर तुली है। जो मुंगेरीलाल के हसीन सपने हैं जो कभी पूरा नहीं हो सकता। रही बात गिरिराज सिंह की वह मंत्री रहते हुए छत्तीसगढ़ एक आध बार आए हैं इन्हें छत्तीसगढ़ की नब्ज नहीं मालूम ,
छत्तीसगढ़ को जानने समझने के लिए छत्तीसगढ़ी ओके करीब जाना होगा ।
उनके मनो स्थिति को समझना पड़ेगा।