
बड़ा मलहरा / छतरपुर
छतरपुर जिले के बड़ामलहरा मखानखेड़ा के माध्यमिक शाला स्कूल में प्रभारी प्रधानाध्यापक राममिलन लोधी का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल,शिक्षक राममिलन लोधी एक शादी समारोह में डांसर को गोदी में उठा कर डांस करने का वीडियो वायरल हो रहा है,डांसर ने शिक्षक की इस अश्लील हरकत पर नाराजगी की व्यक्त,शिक्षक का इस तरीके का वीडियो समाज में अनेक प्रश्न चिन्ह खड़ा कर रहा है
जब इस मामले पर प्रधान अध्यापक राममिलन लोधी से बात की तो वह अपनी सफाई देते हुए नजर आए