
15 दिन पहले ही एक प्रेसवार्ता में मैने की थी आशंका व्यक्त- केके मिश्रा
आग बुझाने की नहीं है समुचित व्यवस्था
सीएम से केके मिश्रा ने किया सवाल
आग बुझाने के लिए सेना जरूरी थी या साक्ष्य मिटाने के लिए समिति की रिपोर्ट
ऐसा क्या है सीएम साहब की जबसे आपकी सरकार बनी है स्वस्थ विभाग , परिवहन विभाग, व्यापम में है आग क्यों लगती है
पिछले तीन सरकारों से हम देख रहे है लगातार आग लग रही है
केके मिश्रा का आरोप मेरे निवास पर जो चोरी हुई उसमे 250 करोड़ के स्वस्थ विभाग से जुड़ी फाइल ही चोर क्यों ले गया
जो ठेकेदार धन एकत्र कर हमारी सरकार गिराने वाले विभागों से जुड़े क्यो है
आयुष्मान, कोरोना, नर्सिंग घोटाले की फाइलें जलाई गई
सरकार के मुखिया ने कमेटी बनाई, कमेटी मुखिया को रिपोर्ट देगी, आपने नेता प्रतिपक्ष को इसमें शामिल क्यों नहीं किया गया
सरकार पहले ही कह रही है कि टेंडर आदि की फाइलें नहीं जाली है 16 हजार फाइल जली है
प्रायोजित तरीके से यह आग लगाई गई है
गृह मंत्री के बयान पर उठाए केके मिश्रा ने सवाल
तीनों सेनाए लगा लीजिए पर आपकी भर्ष्टाचार की आग नहीं बुझा पाएगी
महत्वपूर्ण विभागों में आग लगती है पर सीएम हाउस और चार इमली में आग क्यों नहीं लगती है
महाकाल लोक के भ्रष्टाचार की शिकायत लोकायुक्त में दर्ज करने पर कैलाश मकवाना का ट्रांसफर क्या इसलिए करवाया था
आशंका है कि महाकाल लोक के भर्ष्टाचार की फाइलें भी इसी तरह जला दी जाएगी
राज्यपाल से किया निवेदन कि दस्तावेजो की सुरक्षित करने को सुनिश्चित करे
मौजूदा न्यायाधीश से इस पूरे मामले की जांच करवाई जाए