
नसीम खान संपादक
रायसेन,
आगामी विधानसभा आम निर्वाचन-2023 की प्रक्रिया के संदर्भ में निर्वाचन नियमावली एवं आयोग के निर्देशों के संबंध में 07 जुलाई को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। जिसमें स्टेट लेवल मास्टर ट्रेनर द्वारा जिला स्तरीय और विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षण दिया जाएगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरविंद दुबे द्वारा चारों विधानसभाओं के अनुविभागीय अधिकारी एवं रिटर्निंग ऑफिसर को निर्देश दिए गए हैं कि अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र के प्रस्तावित मास्टर ट्रेनर्स को निर्धारित तिथि, समय एवं स्थान पर प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु निर्देषित करना सुनिश्चित करें।