
नसीम खान
रायसेन ,, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरविंद दुबे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक सह वीडियो कॉन्फ्रेंस में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्वाचक नामावली में सभी वयस्क महिला मतदाताओं के नाम जोड़ा जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने बूथ अबेयरनेस ग्रुप के सदस्यों को भी मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित कर 18 वर्ष से आयु के नागरिकों को मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने हेतु प्रेरित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री दुबे ने कहा कि 18′ वर्ष से अधिक आयु के छूटे हुये सभी मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़े जाएं। आगामी 19 अगस्त से 22 अगस्त तक विशेष कैैैम्प आयोजित कर महिला मतदाताओं के आवेदन प्राप्त करने हेतु भी निर्देश दिए। बैठक सह वीडियो कॉन्फ्रेंस में जिला पंचायत सीईओ तथा स्वीप नोडल अधिकारी श्रीमती अंजू पवन भदौरिया, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री अमृता गर्ग सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।