
वसीम कुरैशी रिपोर्टर
रायसेन| रायसेन में देश का पहला मॉडर्न सीएससी केंद्र अमान डिजिटल वर्ल्ड नाम से है, जो की कई वर्षो से डिजिटल सेवाए आधुनिक तकनीक से जन जन तक पोहुचा रहा है उसको संचालित करने वाले युवा उद्यमी से मिलने और सेंटर को देखने समय समय पर केंद्र से और राज्य सरकार से टीमें आती रहती है आज भी दिल्ली से केंद्रीय सीएससी टीम अमान डिजिटल वर्ल्ड को देखने आई और साथ में सीएससी के स्टेट मैनेजर श्री लोकेश जोशी जी भी आए और अमान खान से योजनाओ के बारे में जानकारी ली जमीनी लेवल पर चल रही सरकार की योजनाओ के बारे में क्या क्या सुधार होना है और किस योजना से किसको कितना लाभ मिल रहा है यह सभी जानकारी अमान और उनके पूरे स्टाफ से ली।
और साथ में अमान को IIM दिल्ली से मैनेजमेंट में सर्टिफिकेशन देने का भी आश्वासन दिया जिस से अमान अपनी आगे की पढ़ाई दिल्ली से आनलाइन कर पाए और जनता को योजनाओ का लाभ दे पाए
अमान खान का कहना है की डिस्ट्रिक्ट लेवल पर तो उनको आज तक किसी प्रकार का सम्मान नही मिला है ना ही लाभ लेकिन केंद्र सरकार से उनको हमेशा लाभ मिलता आ रहा है केंद्र से उनके कार्य की समय समय पर समीक्षा की जाती है और उन्हें हमेशा आगे बढ़ाया जाता है और आगे भी वाह केंद्र की योजनाओ को जानता के बीच लाने का एक जरिया बने रहेंगे
नसीम खान संपादक