
-! राघवेन्द्र श्रीवास्तव सुल्तानपुर
सुल्तानपुर ,, रंगीन आतिशबाजी डीजे की धुन और ढोल की थाप पर यह कलश यात्रा नगर के चौक चौराहा से निकली गई, कलश यात्रा में घोड़ों का सुंदर नृत्य कलश यात्रा की पहचान रहा ! रामकथा के यजमान सिर पर रामकथा लेकर सिर पर कलश लेकर सैकड़ो कन्याओं के साथ चल रहे थे, इस दौरान राम कथा का नगर की चौक चौराहा पर हर फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया ! वही कलश यात्रा में अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक बग्गी पर सवार साथ साथ चल रहे थे, कलश यात्रा में कथावाचक का साथ चलना नगर एवं क्षेत्र के लिए गौरव का क्षण था इस दौरान बड़ी संख्या में पुरुष एवं महिलाएं कलश यात्रा में सम्मिलित रहे !
नसीम खान संपादक