
जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़
दिलेश्वर चौहान ,,,संवाददाता छग
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने जन्मदिन के अवसर पर अपने निवास स्थान
मंत्री रविंद्र चौबे, विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत ,दीपक बैज, शिव डहरिया मंत्री, जय सिंह अग्रवाल, उप-मुख्यमंत्री कि,एस, सिंह,देव
मंत्रिमंडल के साथ-साथ कार्यकर्ता उपस्थित थे इस बीच सवालों के पत्रकारों के जवाब देते हुए, उन्होंने कहा
भाजपा का इससे बड़ा और तोहफा क्या हो सकता है कि उन्होंने इस जन्मदिन के अवसर पर Id,ed
जैसे एजेंसियों के सहारे चुनाव में उतरी है।
छापे मार कार्यवाही कर रही है, मेरे क्षेत्र मेरे सलाहकार एवं कई जगहों पर छापे मार रहे हैं।
इडि कि३०० लोगों टीमें और आने वाली है, यह सब भाजपा नरेंद्र मोदी की निम्न स्तर की राजनीति है।
हमने व्यक्ति को इकाई मानकर विकास कार्य को किया है ।
जिसका परिणाम छत्तीसगढ़ के जनता के सामने 40 लाख लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं। बजरंगबली अखाड़ा प्रोत्साहन राशि, रमन सिंह के भ्रष्टाचार से तो 12 लाख शौचालय नहीं बन पाया ।
35000 राशनकार्ड घोटाला से राशन से पैखाना तक नहीं छोड़ा।
इन्होंने कभी गरीब किसानों को बोनस नहीं दिया ।
हमने बोनस के साथ-साथ 2540 में धान खरीद और अब 20 क्विंटल धान खरीदेंगे। पूरे भारत में हमने सबसे ज्यादा धान खरीदी की है।
जिससे भाजपा को सहन नहीं हो रहा । हम केंद्र सरकार नरेंद्र मोदी के पास गए थे झोली फैलाकर लेकिन उन्होंने किसानों के लिए कुछ नहीं किया।
राजीव गांधी किस न्याय योजना से हमने किसानों को जोड़कर उनके विकास के लिए छत्तीसगढ़ के हित के लिए कम कर रहे हैं ।
छत्तीसगढ़ का अर्थव्यवस्था बहुत मजबूत है
यहां के संसाधनों का हम इस्तेमाल कर महिलाओं को समृद्धि बनाए हैं।
जो आज लाखों रुपए यूरिया खाद, बनाकर आत्मनिर्भर बनी है।
उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वज गोरो से नहीं डरे तो चोरों से क्या डरेंगे। चुनाव में जनता उन्हें खुद जवाब देगी।
सीएम भूपेश बघेल अपने निवास स्थान में कार्यकर्ताओं नेताओं और मंत्रिमंडल के बीच पत्रकारों से कहा बजरंगबली लोगों का आस्था है ।
जिस पर भाजपा बजरंगबली के नाम से युवाओं को गुमराह कर लड़ा रही है।
बजरंगबली के नाम से बजरंग दल बनाकर हूल्डर मचा रही है ।भय व्याप्त कर लोगों को गुमराह कर रहा है जिसको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
बजरंगबली दल को हम छत्तीसगढ़ में बेन करेंगे। जिसे हमने निर्णय ले लिया है छत्तीसगढ़ शांत प्रदेश को आसन्त बनने नहीं देंगे।
आज मेरे जन्मदिन के अवसर पर सभी छत्तीसगढ़ के लोगों को शुभकामनाएं दी।