
Vidisha -केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान shivraj singh chauhan पहुंचे विदिशा vidisha
-दशहरे dashara के दिन केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंचे विदिशा
-विदिशा में निकलने वाले ऐतिहासिक चल समारोह chal samaroh में हुए शामिल
-इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं मैया से प्रार्थना करता हूं ऐसी कृपा करें कि आपके जीवन में सुख समृद्धि रिद्धि सिद्धि आए भले ही मैं दिल्ली चला गया हूं परंतु मैं आप लोगों के दिल में बसता हूं और आप लोग मेरे दिल में बसे हो जैसे ही मुझे विदिशा से आमंत्रण दिया गया मैं आधी रात को आपके पास चला आया