
नसीमखान
रायसेन,
रायसेन जिले के आयुष ग्राम सालेरा के निकटतम ग्राम चांदना में राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। ग्राम चांदना में स्थानीय जनप्रतिनिधि द्वारा शिविर का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जिला आयुष अधिकारी, पंचायत सचिव सहित मैदानी अमला उपस्थित रहा।
शिविर में चिकित्सकों द्वारा आयुष स्वास्थ्य एवं इनके लाभ के बारे में ग्रामीणों एवं स्कूल के छात्रों को बताया गया, योगा प्रशिक्षण करवाया गया और योग के द्वारा बीमारियों से बचने की जानकारी दी गई। शिविर में ग्रामीणों व बच्चों के स्वास्थ्य की जांच भी की गई। शिविर में ग्राम चांदना एवं आसपास के ग्रामीण वासियों कों “एक जिला एक औषधीय उत्पाद“ के अंतर्गत चयनित सफेद मूसली की खेती करने हेतु प्रेरित किया गया एवं सफेद मूसली के विशेष लाभों के बारे में भी जानकारी दी गई। महिलाओं को आयुर्वेदिक एवं घरेलू उपचार द्वारा स्वस्थ्य होने के बारे में बताया गया।