
नसीमखान
रायसेन,
शासन के निर्देशानुसार आयकर विभाग द्वारा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयकर विभाग की कार्यप्रणाली के संबंध में आउटरीच कार्यक्रम एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के दौरान आयकर विभाग के अधिकारियों द्वारा सभी विभागों के अधिकारियों को आयकर के संबंध में महत्वपूर्ण बिंदुओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यशाला में बताया गया कि विभिन्न करदाताओं द्वारा आयकर विवरणियां में दी जाने वाली जानकारियों, विवरणी दाखिल करते समय बरती जाने वाली सावधानियों एवं आय की गलत जानकारियां देने पर आयकर प्रावधानों के अंतर्गत की जाने वाली संभावित कार्रवाई के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यशाला में आयकर अधिकारी रायसेन श्री ओमप्रकाश, जिला कोषालय अधिकारी श्री आरके गुप्ता, सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।