
शहडोल जयसिंहनगर
रिपोर्टर दीपक कुमार गर्ग
जयसिंहनगर। आज दिनांक 19 जनवरी 2025 को फारेस्ट आफिस जयसिंहनगर के सामने ट्रक की चपेट में आने से रामनरेश पिता चन्द्रभूषण सिंह कंवर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
सूत्रो से मिली जानकारी अनुसार रामनरेश पिता चन्द्रभूषण सिंह कंवर उम्र 45 वर्ष निवासी लोढी थाना गोहपारु जो अपने भतीजे पुष्पेंद्र कंवर के साथ घर से अपने मोटरसाइकिल से करकी की ओर जा रहा था कि अचानक बगल से ट्रक क्रमांक MP 65 H 6677 तेज रफ्तार फारेस्ट जयसिंहनगर के पास आया जहाँ पर मोटरसाइकिल वाले को धक्का लगने के कारण मोटरसाइकिल से गिर कर ट्रक की चपेट में आने से रामनरेश पिता चन्द्रभूषण सिंह कंवर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई वही पर मोटरसाइकिल चालक को किसी तरह की कोई चोट नही आई।
जिस पर थाना जयसिंहनगर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में जयसिंहनगर थाना प्रभारी सातेंद्र चतुर्वेदी, एएसआई महेंद्र पाण्डेय, अनिल गौतम, आरक्षक नीरज शुक्ला रहें।