
नसीमखान
रायसेन
–संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा वर्ष 2025 को अंर्तराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष
घोषित किया है जिसके मूलमंत्र में सहकारिता का नया आयाम कायम करने के उद्देश्य से विश्व भर में सहकारिता को सुदृढ करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। सहकारिता मंत्रालय, भारत सरकार की “सहकार से समृद्धि” की पहल अनुसार समस्त ग्राम पंचायत स्तर पर समितियों को बहुउद्देश्यीय बनाने के साथ- साथ नवीन मत्स्य पालन एवं दुग्ध उत्पादक सहकारी संस्थाओं की स्थापना की जाना है। इसी क्रम में रायसेन में कलेक्टर श्री अरुण विश्वकर्मा द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालय से सहकारिता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित रायसेन द्वारा संचालित यह रथ सहकारी बैंक को नाबार्ड (राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक) द्वारा वित्त पोषित चलित एटीएम को गॉव-गॉव तक डिजिटल बैकिंग सुविधा, माइक्रो एटीएम, ग्राहक जागरूकता एवं अन्य बैकिंग सुविधाएँ का प्रचार प्रसार किया जाएगा।