
नसीमखान
सांची ,,,बीते दिन एक शक्ति कंपनी की यात्री बस ने बाइक चालक को जबरदस्त टक्कर मार दी थी तथा बसचालक बस भगाकर ले गया था परन्तु पुलिस की तत्परता से सलामतपुर पुलिस ने बस को अपनी हिरासत में ले लिया था इस संबंध में सांची पुलिस ने बाइक चालक की पहचान रूपेश पिता निहाल सिंह अहिरवार वार्ड नं 3 कानाखेडा कला सांची के रूप में की थी तथा गंभीर हालत में घायल युवक को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया परन्तु गंभीर हालत होने के कारण उसे विदिशा रिफर कर दिया गया तथा विदिशा से भी उसकी नाजुक हालत को देखते हुए भोपाल रिफर कर दिया था बताया जाता हैं कि देरशाम भोपाल में उपचार के दौरान उस दुर्घटना ग्रस्त युवक की दुखद मौत का समाचार मिला ।मृतक वार्ड नं 3 का निवासी था एवं वार्ड नं3 मे ही अहिरवार धर्म शाला एवं मंदिर है आज रविदास जयंती के अवसर पर आज हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कार्यक्रम पूर्व नियोजित होना था परन्तु घायल युवक की मृत्यु का समाचार मिलते ही कार्यक्रम समीतिएवं नप अध्यक्ष पप्पू रेवाराम द्वारा शोकस्वरूप सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिये ।तथा पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है ।