
नसीमखान
सांची,,, जनपद पंचायत सांची अंतर्गत बुधवार को ग्राम पंचायत नरखेडा मे मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह कार्यक्रम आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में इसमें 44 जोडें विवाह निकाह द्वारा एक दूसरे के जीवन भर के लिए हो गए ।इस कार्यक्रम में पूर्व मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक ने बंधन में बंधे जोडो की आशीर्वाद दिया ।
जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत सांची अंतर्गत ग्राम पंचायत नरखेडा मे मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह कार्यक्रम आयोजित किया गया ।इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 11 हिंदू जोडो का हिंदू रितिवाज से विवाह हुआ एवं 33 मुस्लिम जोडो ने एक दूसरे को कुबूल कर निकाह संपन्न हुआ एवं जीवन भर कै लिए एक दूसरे के हो गए ।इस कार्यक्रम में पूर्व मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक डाक्टर प्रभूराम चौधरी शामिल हुए ।उन्होंने सभी नवविवाहित जोडो से भेंट करते हुए नवदम्पति को आशीर्वाद दिया एव उनके सुखमय जीवन की कामना की ।इस अवसर कन्या विवाह निकाह योजना अंतर्गत शासन द्वारा वरवधू को 49 हजार रुपये के चैक वितरित किए ।इस अवसर पर डाक्टर चौधरी ने कहा कि सरकार द्वारा सरकार द्वारा महिलाओं बालिकाओं के सशक्तिकरण हेतु मुख्यमंत्री लाडली लक्ष्मी योजना मुख्यमंत्री कन्या निकाह योजना लाडली बहना योजना सहित अनेक योजना चलाई जा रही हैं सरकार की इन योजनाओं से बेटी बोझ नही वरदान साबित हो रही हैं आज बेटी के जन्म लेने पर लोग घरों में खुशी मनाते हैं उन्होंने कन्या विवाह निकाह योजना पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि माता पिता का सपना होता है कि बेटी की शादी धूमधाम से हो परन्तु आर्थिक तंगी आडे आकर उनके सपने चकनाचूर कर देती हैं सरकार ने प्रदेश भर में सभी बेटियों के धूमधाम से विवाह निकाह योजना चलाई एवं सरकार स्वयं बेटियों के विवाह का खर्च उठा रही हैं तथा गरीबों के सपने साकार कर रही है अब गरीब से गरीब व्यक्ति भी हंसते हुए खुशी खुशी अपनी बेटियों को विदा कर रहे हैं ।तथा अपनी बेटियों के शादी के सपने पूरी धूमधाम से पूरे कर रहे हैं उन्होंने कहा कि सरकार अनेकों जनकल्याणकारी योजनाओं को चला रही हैं तथा हर गरीब को इन योजना का लाभ पहुंच रहा है ।इस अवसर पर सांची जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अर्चना पोर्ते सीईओ बंदु सूर्यवंशी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी एवं सरपंच सचिव उपस्थित थे ।