
नसीमखान
सांची,,, समीपस्थ गुलगांव पंचायत भवन में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई ।बैठक में थाना प्रभारी नितिन अहिरवार की अध्यक्षता में आयोजित की गई ।इस अवसर पर ग्राम पंचायत पूर्व सरपंच बाबू लाल जनपद पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रामबाबू सराठे गांव के वरिष्ठ समाजसेवी गौरीशंकर जैन सहित गांव के सभी समाज के लोग बडी संख्या में उपस्थित हुए ।इस अवसर पर थाना प्रभारी श्री अहिरवार ने कहा कि शुक्रवार को होली का प्रमुख पर्व भी है तथा रमजान का पवित्र माह का जुमा भी है इस अवसर पर हमें सभी को मिलजुल कर सौहार्दपूर्ण वातावरण में अपने पर्व शांतिपूर्ण ढंग से मनाना है हमें छोटीछोटी बातों पर ध्यान नहीं देना है तथा अफवाहों से सावधान रहना होगा ।उन्होंने अपील करते हुए कहा कि हमें गांव की छवि बनाकर रखना है आज राय मे होलिका दहन किया जायेगा होलिका दहन सुनिश्चित स्थानों पर शांतिपूर्ण ढंग से करना है हमें हमेशा की तरह गांव में भाईचारा बनाने में सफल रहेंगे ।उन्होंने कहा किसी भी प्रकार की की कोई बात होती हैं तत्काल पुलिस को सूचित करें ।हम सभी को मिलजुलकर सौहार्दपूर्ण ढंग से अपने त्यौहार मनाना हैं इस अवसर पर गांव के लोगों ने आश्वासन दिया कि हम सब मिलकर हमेशा की तरह मिलजुलकर अपने त्यौहार मनायेंगे ।