
नसीमखान
रायसेन,
जल गंगा संरक्षण अभियान के तहत जिले में कुएं, तालाब, बावड़ी आदि जल संरचनाओं की साफ-सफाई, गहरीकरण और जीर्णोद्धार कार्य के साथ ही नागरिकों को विभिन्न माध्यमों से जल का महत्व बताते हुए जल संरक्षण के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसी क्रम में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं जन कल्याण सेवा समिति द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत ग्राम धोखेड़ा में जल संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणों को जल का महत्व बताते हुए इसके अपव्यय को रोकने के लिए प्रेरित किया गया और जल संरक्षण की शपथ भी दिलाई गई।